GlamWorldTalks SpecialFEATURED

I am The Game – New Song For Vivian Dsena

Spread the love

The GlamWorldTalks has released a new song called I am The Game on Vivian Dsena. Please listen to the full song below and share your feedback. The lyrics of the song is given below the video.

“I AM THE GAME,” ये खुद उसने कहा था,

जो भी आया सामने, Vivian ने पटका था।

Dignity से खेला, didn’t go below the belt,

हुई बात उसकी, सबने feel किया self.

 

चैनल का नहीं, ये है जनता का लाडला,

सच्चाई की राह, कभी न उसने छोड़ा।

हर दिल पे राज, हर फैन की जान,

नाम है Vivian Dsena – उसकी अलग है पहचान!

 

खैराती ट्रॉफी का क्या करेगा वो?

उसकी कॉफ़ी भी उससे ज़्यादा famous, bro!

जनता के दिलों में सालों से बसा।

बाज़ार से खरीदा नहीं, प्यार से है जीता।

 

मेहनत की रोटी, सच्चाई की थाली,

किसी की डील नहीं, बस टैलेंट की लाली।

दर्जनों awards, अपने दम पे जीते,

जो जले उसपे, वो सिर्फ़ सपने ही सीते।

 

“I AM THE GAME!” बिग बॉस में था बोला,

“One of the last of your league” बिग बॉस ने भी बोला।

जलने वालों का सपना अधूरा रह जाएगा,

Vivian के मुक़ाम तक कोई न पहुँच पाएगा!

 

RK से लेकर अभय रायचंद तक,

हर रोल उसका, बन गया cult.

शक्ति का हरमन, या मधुबाला का RK,

जो Vivian करे, वो कोई और ना कर सके!

 

दिखा दिया शो में, क्या होती है class,

बिना गिरे हुए, सबको किया fail in the task.

Respect से खेला, दिमाग़ से जीता,

और जनता ने हर बार नाम उसका लिखा!

 

खैराती ट्रॉफी से ज़्यादा Vivian की Party के चर्चे,

Vivian के नाम से आज हेटरों के घर चलते।

हेटरों की जीत से ज़्यादा विवियन से हुए छल के चर्चे,

Paid PR से नहीं, जनता के प्यार से हाइप बनते!

 

तुम भी यहीं हो, हम भी यहीं हैं,

देखते हैं कौन किस मुक़ाम तक पहुँचेगा।

तू सौ बार बोले, बस नाम वही गूंजेगा,

खुद को देख पहले, फिर किसी और पे ऊँगली घूमेंगा!

नाम है Vivian Dsena – उसकी अलग है पहचान!

 

सालों से राज, कोई आज का नहीं,

स्टाइल, टैलेंट और क्लास – इसका तोड़ नहीं।

पहुँच चुका सिखर पर, पर सफर अभी बाकी है,

जनता का प्यार ही असली ताकत, यही उसकी साख़ी है।

नाम रहेगा बुलंद, इज़्ज़त यूँ ही बरकरार,

नाम है Vivian का, जो मिटाया न जाएगा,

Vivian Dsena – एक मिसाल, एक सितारा बेमिसाल!

 

Also Read:

Vivian Dsena Honored by the Bahrain Government – First ITV Actor to Receive This Recognition

A Note of Appreciation for Nouran Aly – The Iron Lady and Wife of Vivian Dsena

A Note of Thanks to Vivian Dsena – The Best Contestant of Bigg Boss Ever

 

Follow us on our:

Twitter | Instagram | Facebook | YouTube

Facebook Comments Box