Bigg BossOpinions

क्या बिग बॉस एक scripted शो है?

Spread the love

क्या बिग बॉस एक scripted शो है? ये सवाल कई fans के मन में आता है। इस वीडियो में हम इस बात को अच्छे से समझने की कोसिश करेंगे।

अगर आप ये सोचते हैं कि बिग बॉस में सारे contestants को हर दिन कोई script दिया जाता होगा और उसकी वजह से कोई contestant behave करता है तो इस मायने में बिग बॉस scripted नहीं हैं। लेकिन इसके अलावा कई मामले में बिग बॉस बिलकुल स्क्रिप्टेड हैं। आप सोचेंगे की ये कैसे? तो आइये समझते हैं।

आप सब को पता है कि बिग बॉस में कई contestant minimum गारंटी लेकर आते हैं। अगर किसी contestant की MG 10 हफ्ते की है और अगर वो उस से पहले ही nominate हो जाता है और ये एकदम पक्का हो की उस contestant को सबसे कम वोट ही मिले हैं तो makers अपना script रचते हैं और nomination ही कैंसिल कर देते हैं, ऐसा आपने पहले कई season में नोटिस किया होगा

अगर मेकर्स को किसी contestant को top 5 से बहार करना होता है तो वो अपनी script रचते हैं और कभी internal वोटिंग तो कभी बहार से जनता बुलाकर तो कभी अपने मनमर्जी से ऐसा नॉमिनेशन करते हैं की उस contestant का बहार निकलना तय हो जाता है। बिग बॉस OTT2 में सिर्फ मनीषा रानी और आशिका भाटिया को नॉमिनेट किया गया ताकि आशिका बहार निकल सके। बिग बॉस OTT3 में कटारिया, विशाल पांडे, और शिवानी कुमारी को टॉप 5 से बहार निकाला गया ताकि सना मकबूल जीत सके। हाल ही में हुए बिग बॉस 18 में चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को रजत दलाल के साथ नॉमिनेट किया गया और दो eviction कर दिया गया जिस से चाहत और श्रुतिका दोनों बहार निकल गए जबकि जनता के real वोट के आधार पर चाहत और श्रुतिका दोनों को चुम, ईशा, करन, और अविनाश से ज्यादा वोट मिल सकते थे अगर वो टॉप 5 में पहुंच जाते तो। मगर मेकर्स ने अपना script रचा और उनको बहार निकाल दिया।

अगर बिग बॉस को किसी को कैप्टन नहीं बनाना होता या किसी को नॉमिनेट करना होता है तो वो अपना script रचते हैं और ये तय करते हैं कि कैसे किसी को task में हराया या जीताया जाये। सबसे ताजा example बिग बॉस 18 का लेते हैं। याद कीजिये captaincy task जिसमे विवियन को रजत के कंधे पर चढ़ कर रहना था, ईडन को जलनवीर के कंधे पर और ईशा को अविनाश के कंधे पर, ये task देख कर कोई अँधा भी समझ जायेगा की ये task विवियन को हराने के लिए बना था। कई टास्क में बिग बॉस अपने तय result के हिसाब से task design करता है और संचालक चुनता है ताकि उनके मन मुताबिक परिणाम आ सके।

आखिरी सवाल ये है कि क्या मेकर्स का विनर भी स्क्रिप्टेड होता है? ये बात कई बार उठी है। सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा तब हुई थी जब तेजस्वी प्रकाश जीती थी पर तेजस्वी के भी अच्छे-खासे fans थे पर इस बार जो खैराती जीता है उस ने सबको हैरान कर दिया क्यूंकि वोट के आधार पर इस बार का विनर तीसरे या हो सकता है की चौथे स्थान पर रहा हो पर मेकर्स ने उसको Vivian Dsena जिसको सबसे ज्यादा वोट मिले होंगे और रजत दलाल जिसको विवियन के आस-पास ही वोट मिले होंगे उनसे ऊपर एक खैराती विनर बना दिया जिसके ना कोई फैन हैं और ना ही कोई उसको विनर मान रहा है।

अब आप कहेंगे कि exact वोटिंग की जानकारी मेकर्स transparently बहार क्यों नहीं करते? इसके लिए आपको ये समझना होगा की बिग बॉस के मेकर्स एक प्राइवेट कंपनी है और वो RTI के अंतर्गत नहीं आते हैं, तो आप RTI के तहत जानकारी नहीं निकाल सकते हैं और इतने इल्जाम के बाद भी मेकर्स में इतनी शर्म नहीं है की वो पुरे वोटिंग डेटाबेस को opensource कर दें ताकि सब दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। जिस तरह से मेकर्स ने इस बार खुलेआम पक्षपात किया और जिसके favour में पक्षपात किया उसी को जीता दिया उस से ये confirm है की इस बार दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली थी।

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे।

 

Facebook Comments Box