ActressBiographies

छोटे शहर की एक अनजान लड़की, जो संगीत की दुनिया का बड़ा नाम बन गई, नेहा कक्कड़ की जिंदगी की अनसुनी कहानी | Neha Kakkar Biography

Spread the love

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) भारतीय संगीत की दुनिया के युवा सितारों में एक ऐसा नाम जिसने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। नेहा कक्कड़ एक ऐसी सेल्फमेड स्टार हैं जो ना सिर्फ संगीत की दुनिया में एक अलग ट्रेंड सेट कर चुकी हैं बल्कि लगातार अपनी सुरीली आवाज के जरिए अपने फैन्स को दीवाना करती जा रही है। नेहा कक्कड़ ने हाल ही में शादी की है, ऐसे में आज आपको फिल्म और संगीत की दुनिया की इस खास सेलिब्रिटी के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

नेहा का शुरुआती जीवन (Neha Kakkar Early Life)

नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड राज्य के एक खूबसूरत शहर ऋषिकेश में 6 जून 1988 को हुआ था। नेहा के पिता ऋषि कक्कड़ एक प्राइवेट संस्थान में कार्यरत थे और मां नीति एक गृहिणी हैं। नेहा के परिवार में दो सिबलिंग औऱ है जिनमें टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ शामिल हैं और दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। नेहा की शुरुआती स्कूलिंग दिल्ली में हुई है। नेहा ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के न्यू होली स्कूल से पूरी की थी। नेहा को संगीत बचपन से ही काफी पसंद था औऱ 11वीं क्लास के दौरान ही उन्होंने इंडियन आइडल में हिस्सा भी लिया था। नेहा के बारे में बताया जाता है कि वो केवल 4 साल की उम्र से ही भजन गाने लगी थीं।

करियार की शुरुआत (Neha Kakkar Career)

इंडियन आइडल के पार्टिसिपेट करने के बाद नेहा कक्कड़ ने 2008 में मीत ब्रोज के एक म्यूजिक अलबम के जरिए संगीत की दुनिया में कदम रखा था। इस अलबम का नाम था ‘नेहा द रॉक स्टार’। इसके बाद शुरू हुआ सफर अनगिनत हिट सॉन्ग्स और बेहिसाब फैन्स के साथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। इसके बाद नेहा ने 2009 में फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी।

नेहा ने अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू का थीम सॉन्ग गाया था जिसे उस वक्त काफी पसंद किया गया था। साल 2013 में, ने ने ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ फिल्म के लिए गीत ‘धतिंग नाच’ गाया जो काफी पसंद किया गया और उन्हें एक अलग तरह की पहचान इंड्स्ट्री में मिली। इसके बाद 2014 में हनी सिंह के साथ ‘सनी सनी’ सॉन्ग ने नेहा के फैन्स की तादाद काफी बढ़ा दी। इसके बाद नेहा कक्कड़ ने ‘लन्दन ठुमकदा’, ‘बिंदास’ के गीत पार्टी शूज और कोकटेल फिल्म का ‘सेकंडहैण्ड जवानी’, ‘जादू की झप्पी’, ‘कर गई चुल’, ‘हमने पी रखी है’ समेत अनगिनत हिट गाने देकर संगीत की दुनिया पर राज करना शुरू कर दिया। नेहा पंजाबी सॉन्ग को लेकर भी फैन्स में काफी पॉपुलर हैं। इसके अलावा नेहा ने बंगाली गीतों के जरिए भी फैन्स को काफी लुभाया है। बंगाली फिल्म के गीत ‘मैजिक ममोनी’ को भी फैन्स ने काफी सराहा है। इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने एक फिल्म में एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था। साल 2010 में नेहा ने इसी लाइफ में नाम की फिल्म के जरिए अभिनय में भी खुद को आजमाया था हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी थी।

नेहा कक्कड़ से जुड़े विवाद (Neha Kakkar Controversy)

नेहा कक्कड़ भले ही एक सेल्फमेड सेलिब्रिटी हैं लेकिन विवादों से भी उनका लंबा नाता रहा है। इंडियन आइडल का सीजन 11 के दौरान नेहा काफी सुर्खियों में रही थीं। जमकर चर्चा चली की सिंगर आदित्य नारायण के साथ उनकी शादी होने जा रही है। बाद में इसे लेकर कहा गया कि ये सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट भर था। बाद में नेहा ने कहा कि आदित्य की एक गर्लफ्रेंड हैं और वो उन्हीं से शादी करने वाले हैं।

1. इसके बाद एक बार फिर नेहा विवादों में घिर गईं। इंडियन आइडल के दौरान ही एक प्रतिभागी ने नेहा को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। ये किस्सा भी खूब खबरों का हिस्सा बना था।

2. इंडियन आइडल सीजन 11 के दौरान एक सिंगर ने खुद को नेहा के गुरु का बेटा बताया था। अपने गुरू के बारे में सुनकर नेहा खासी भावुक हो गई थी और स्टेज पर ही रोने लगी थीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नेहा को ट्रोल करते हुए क्राइंग बेबी तक कह दिया था। हालांकि नेहा ट्रोल्स को करारा जवाब देने के लिए भी जानी जाती हैं।

3. वहीं अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को लेकर भी नेहा काफी विवादों में रही हैं। ब्रेकअप को लेकर नेहा की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। नेहा ने इस रिलेशन को लेकर खुलकर बात की थी हालांकि यूजर्स ने निगेटिव कमेंट्स भी किए। कहा जाता है कि इस दौरान नेहा को डिप्रेशन का भी सामना करना पड़ा था।

हालांकि अब नेहा ने अपने खास दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ अक्टूबर 2020 में भव्य तरीके से शादी कर ली। इस शादी की इंडस्ट्री में काफी चर्चा भी रही और फैन्स ने इस कपल को जमकर शुभकामनाएं भी दी ।

नेहा कक्कड़ का संछिप्त जीवन परिचय (Neha Kakkar Biography in Hindi)

नेहा कक्कड़ का पूरा नाम : नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ का प्रसिद्ध नाम : नेहा
नेहा कक्कड़ का काम काज : अभिनेत्री और गायिका
नेहा कक्कड़ के माता- पिता का नाम : श्री मती नीति कक्कड़ और श्री मान ऋषिकेश कक्कड़
नेहा कक्कड़ के भाई बहन : टोनी कक्कड़ (गायक, संगीत निर्देशक) और सोनू कक्कड़ (हिन्दी गायक)
नेहा कक्कड़ का जन्मदिन : 06 जून 1988
नेहा कक्कड़ की उम्र : 35 वर्ष लगभग (2023 के अनुसार)
नेहा कक्कड़ का जन्मस्थान : ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत
नेहा कक्कड़ की राशि : मिथुन
नेहा कक्कड़ की राष्ट्रियता : भारतीय
नेहा कक्कड़ का घर : दिल्ली भारत
नेहा कक्कड़ का हाल फिलहाल में घर : मुंबई
नेहा कक्कड़ के स्कूल का नाम : न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली, भारत
नेहा कक्कड़ के पति का नाम : रोहनप्रीत सिंह
नेहा कक्कड़ की शैक्षिक योगिता : नहीं है
नेहा कक्कड़ का धर्म : हिन्दू
नेहा कक्कड़ की हॉबी : गाने गाना
नेहा कक्कड़ की फीस : नेहा कक्कड़ की आय लगभग 3-4 लाख प्रति गाने की है|
नेहा कक्कड़ की लंबाई : 148 से. मी॰, 1.48 मी०, फिट इंच- 4 फुट 9 इंच
नेहा कक्कड़ का वजन / भार : 45 की. ग्रा. (लगभग)
नेहा कक्कड़ की आँखों का रंग : भूरा
नेहा कक्कड़ के बालों का रंग : काला
नेहा कक्कड़ की पहली फिल्म : इसी लाइफ में (2010)
नेहा कक्कड़ का टीवी कार्यकर्म : इंडियन आइडल 2 (2005-06) (गायिका के लिए कोशिश)
नेहा कक्कड़ का फिल्मों में पहला गाना : फ़िल्म ब्लू (2009) (अक्षय कुमार की फिल्म) गीत का नाम “बालू- ब्लू थीम”
नेहा कक्कड़ की पहली अल्बम :
इंडियन आइडल के बाद उन्होंने 2008 में मीट ब्रोस के एक एल्बम से अपना गायन शुरू किया जिसका नाम था ‘Neha The Rock Star’

नेहा कक्कड़ के गाने (Neha Kakkad Songs)

साल शीर्षक फ़िल्म / एल्बम
2009 “बरेली के बाज़ार में रिमिक्स” जेल
2009 “ब्लू थीम” ब्लू
2009 “हे रामा” मीराबाई नॉट आउट
2009 टाइटल ट्रैक
ना आना इस देश लाडो
2010 “नीवे ना नीवे ना” कैदी
2011 “वो एक पल” नॉट ए लव स्टोरी
2012 “सेकण्ड हैण्ड जवानी” कॉकटेल
2012 “एसआरके थीम”
2012 “सातन”
2013 “बोतल खोल” प्रेग्यू
2013 “धतिंग नाच”
फटा पोस्टर निकला हीरो
2013 “हंजू”
2014 “सनी सनी” यारियां
2014 “लंदन ठुमकता” क्वीन (फ़िल्म)
2014 “पार्टी शूज” बिंदास
2014 “मनाली ट्रेन्स” द शौकिन्स
2014 “जोहनी हो दफ़ा”
2015 “एक दो तीन चार” एक पहेली लीला
2015 “आओ राजा” गब्बर इज़ बैक
2015 “माँ तू बता”
2015 “अखियां”
2015 “अखियां (अनप्लग्ड)”
2015 “मैजिक मेमोनी” अग्नि 2
2015 “प्यार ते जागौर”
2015 “वी विल द रॉक वर्ल्ड” कैलेंडर गर्ल्स
2015 “तू इश्क मेरा” हैट स्टोरी ३
2015 “वेडिंग दा सीजन”
2015 “कार में म्यूजिक बजा”
2015 “टुकुर टुकुर” दिलवाले
2015 “पत्त लेंगे” देसी रॉकस्टार २
2016 “देखेगा राजा ट्रैलर” मस्तीज़ादे
2016 “हमने पी रखी है”
सनम रे
2016 “अक्कड़ बक्कड़”
2016 “दोनों के दोनों”
लवशुदा
2016 “छिट्टा कुक्कड़”
2016 “कर गई चुल” कपूर एंड सन्स
2016 “लेट्स टॉक अबाउट लव” बाग़ी
2016 “दो पैग मार” वन नाइट स्टैंड
2016 “काला चश्मा” बार बार देखो
2016 “गल बन गई” गल बन गई
2016 “फोन में तेरी फ़ोटो” फोन में तेरी फ़ोट
2020 “तू ही यार मेरा” पति पत्नी और वो
2020 “ऊह ला ला”
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान

Neha Kakkad Television

2006 Indian Idol – Season 2 Contestant
2008 Jo Jeeta Wohi Super Star – Season 1 (Challenger)
2011 Comedy Circus Ke Taansen (Various characters)
2014 Comedy Nights with Kapil (Special appearance)
2015 Comedy Classes (Special appearance)
2016 Comedy Nights Bachao (Special appearance)
2016 Comedy Nights Live (Special appearance)
2017 The Voice India Kids (Special appearance)
2017 Music Ki Pathshala (Guest Appearance)
2017 Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs 2017 (Judge)
2018 Indian Idol – Season 10 (Judge)
2019 Indian Idol – Season 11 (Judge)
2019 Super Dancer (Special appearance)
2019 Khatra Khatra Khatra (Special appearance)
2020 Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs (Special appearance)
2020 India’s Best Dancer Promotion of song “Taaron Ke Sheher”
2020 Bigg Boss 14 Song Promotion With Tony Kakkar
2020 Indian Idol — Season 12 (Judge)
2021 Bigg Boss OTT For interacting with the housemates with Neha Kakkar
Super Dancer (Guest)
Kaun Banega Crorepati (Guest)
Sa Re Ga Ma Pa (Guest Appearance)
2022 Superstar Singer (Guest)
Indian Idol – Season 13 (Judge)

Other Biographies

Facebook Comments Box