दिल्ली का एक लड़का कैसे बना फिल्म जगत का बेताज बादशाह, शाहरुख खान की असल जिंदगी की फिल्मी कहानी। Shahrukh Khan Biography In Hindi
शाहरूख खान (Shahrukh Khan) एक ऐसा नाम और शख्सियत जो ना सिर्फ हिंदी सिनेमा में कल्ट बन चुका है बल्कि करोड़ों फैन्स सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। मायानगरी मुंबई में अपने सपनों का पिटारा लेकर पहुंचे एक ऐसा युवा की जिंदगी की कहानी जो ना सिर्फ कड़ी मेहनत और उतार चढ़ाव से भरी है बल्कि एक फिल्मी कहानी से किसी भी तौर पर कम नहीं है। आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान, बादशाह और एसआरके के नामों से जाने जाने वाले शाहरुख खान की।
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और विलेन के किरदार से फिल्मों में एंट्री करने के बावजूद वो ना सिर्फ बॉलीवुड के सबसे मशहूर और चहेते स्टार हैं बल्कि किंग ऑफ रोमांस कहे जाते हैं। दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटिज में शामिल शाहरुख खान की अभिनय क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास 14 फिल्मफेयर अवार्ड्स हैं।
निजी जीवन (Shahrukh Khan Personal Life)
शाहरूख खान का जन्म दिल्ली में मीर ताज मोहम्मद खान औऱ लतीफ फातिमा के घर हुआ था। शाहरुख के पिता पेशावर, पाकिस्तान से थे। शाहरुख की एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारूख है और वो भी शाहरूख के साथ ही मुंबई में रहती हैं। शाहरूख खान की शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलम्बस स्कूल से हुई थी। शाहरुख ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। हालांकि शाहरुख का ज्यादातर वक्त दिल्ली थियेटर एक्शन ग्रुप के साथ एक्टिंग में खर्च होता था। शाहरुख ने एक्टिंग के शुरुआती गुर थियेटर निर्देशक बैरी जॉन से सीखे थे। हालांकि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन के लिए दाखिला तो लिया था लेकिन एक्टिंग के लिए वो ज्यादा दिन यहां नहीं टिके।
करियर की शुरुआत (Shahrukh Khan Filmi Career & Movies)
शाहरूख ने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन से की थी। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे धारावाहिकों के जरिए शाहरुख ने अभिनय क्षमता दिखाई। जिससे मिली पहचान के जरिए उन्हें फिल्मों में भी काम मिल गया। शाहरुख के फिल्म करियर की शुरुआत फिल्म ‘दीवाना’ से हुई थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ न्यूकमर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म के जरिए शाहरुख इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने में कामयाब हुए थे। इसके बाद आई फिल्म “माया मेमसाब” कुछ खास नहीं चल सकी थी लेकिन 1993 में आई फिल्म “बाज़ीगर” हिट साबित हुई। इस फिल्म में शाहरुख ने ग्रे शेड किरदार निभाया था औऱ इसके लिए भी फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार शाहरुख ने हासिल किया था।
शादी (Shahrukh Khan Marriage)
शाहरुख ना सिर्फ एक सरल और डाउन टू अर्थ इंसान माने जाते हैं बल्कि उनकी लव लाइफ भी उनकी ही तरह खास है। शाहरूख खान ने गौरी से शादी की है जो हिन्दू-पंजाबी परिवार से हैं। शाहरूख खान और गौरी खान के मुस्लिम और हिंदू धर्म भी उनके एक होने में काफी बड़ी समस्या थे। ये समस्या ऐसी थी कि शाहरूख खान, गौरी के परिवार के सामने पांच साल तक हिंदू होने का झूठ बोलते रहे और हिंदू होने का नाटक भी करते रहे।
आखिरकार शाहरूख खान भांडा फूट गया और गौरी के परिवार को उनकी शादी के लिए राज़ी होना पड़ा। दोनों की मुलाकात 1984 में एक पार्टी के दौरान। उस समय शाहरुख थे 18 साल के और गौरी थीं 14 साल की।
गौरी ने बताया कि वो शाहरूख खान के धर्म की पूरी इज़्जत करती हैं लेकिन अपना धर्म कभी नहीं छोड़ सकती हैं। इसलिए उनके घर पर ईद भी मनती है और दीवाली भी। हालांकि उनके बच्चों पर हिंदू धर्म का ज़्यादा प्रभाव है।
गौरी खान ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि चूंकि शाहरूख खान के माता पिता दोनों ही नहीं थे, इसलिए उन्हें घर में धर्म को लेकर ज़्यादा दिक्कतें नहीं हुईं। क्योंकि अकसर घर के बड़े ही इस तरह के रीति रिवाज़ों का पालन कर पाते हैं और बच्चों से करवा पाते हैं।
गौरी को मनाने के लिए शाहरुख को एक फिल्मी हीरो की तरह असल जिंदगी में कई पापड़ बेलने पड़े थे। शाहरुख के 3 बच्चे हैं-आर्यन, सुहाना और अबराम। शाहरूख की शादी की कहानी भी खासी दिलचस्प है।
शाहरुख से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें (Some Interesting Facts About Shahrukh Khan)
1. फ्रांस सरकार ने शाहरुख खान को अपना देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन डी ऑनर’ दिया है।
2. शाहरुख़ के घर में हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्मों को बराबर से सम्मान दिया जाता है। उनके बच्चे दोनों धर्मों को मानते हैं।
3. फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 2012 और 2013 में शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं।
4. 2005 में शाहरुख को भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।
5. 2013 में दक्षिण कोरिया सरकार ने शाहरुख को सद्भावना राजदूत के तौर पर सम्मान दिया।
6. 2011 में यूनेस्को की तरफ से पिरामिड कोन मारनी पुरस्कार से सम्मनित किया गया।
7. शाहरुख खान अभिनेता होने के साथ साथ बड़े प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं औऱ कई बड़ी और हिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।
8. इसके अलावा शाहरूख खान इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के को- ऑनर भी है।
शाहरुख की मशहूर औऱ खास फिल्में (Shahrukh Khan Famous Films)
दीवाना, बाजीगर, डर, कभी हां कभी ना, करन अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, चाहत, कोयला, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है, दिल से, कुछ कुछ होता है, जोश, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो न हो, मैं हूं ना, वीर जारा, डॉन, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, माय नेम इज खान, रा.वन, डान 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों उन अनगिनत फिल्मों में से कुछ हैं जिनके जरिए शाहरुख ने करोड़ों फैन्स तक अपनी पहुंच बनाई है।
शाहरुख से जुड़े विवाद (Shahrukh Khan Controversies)
साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख और सलमान के बीच हुआ झगड़ा लंबे वक्त तक सुर्खियों में रहा और दोनों अभिनेताओं के बीच लंबे वक्त तक तनातनी रही थी।
साल 2012 में एक पार्टी में फराह खान के पति शिरीष कुंदर को कथित तौर पर शाहरुख ने थप्पड मार दिया था जिसकों लेकर काफी बात हुई थी।
2012 में एक आईपीएल मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर जाने को लेकर शाहरुख खान सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। ये मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था। इस प्रकरण के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान पर पांच साल का बैन लगा दिया था।
इसके अलावा एख आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान में पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग के लिए शाहरुख की काफी आलोचना हुई।
शाहरुख संक्षिप्त विवरण (Shahrukh Khan Life Story in Short)
Also Read: